Pushpa 3: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन बड़ी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस वक्त उनके पास तीन बड़ी फिल्में हैं, फिलहाल एटली की पिक्चर पर काम हो रहा है. जिसे सन पिक्चर्स वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं,दीपिका पादुकोण एक्टर के अपोजिट काम कर रही हैं. जबकि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी 23वीं फिल्म का ऐलान किया, जो लोकेश कनगराज के साथ होगी. हालांकि, जिस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार है, वो उनकी सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी ‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट है. दूसरा पार्ट साल 2024 में रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर से 1871 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जिसके बाद से ही पार्ट 3 की चर्चा तेज है, पर फिल्म को आने में अभी लंबा वक्त लगेगा. हाल ही में पता लगा कि सलमान खान के साथ मैत्री मूवी मेकर्स वाले एक स्टैंडअलोन पिक्चर पर कुछ प्लान कर रहे हैं. पर उससे पहले शायद वो ‘पुष्पा 3’ में कैमियो करते दिख जाए. पर अब एक और सॉलिड जानकारी आ गई है.

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,‘पुष्पा 3’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू किया जा चुका है. जिसके लिए एक ऑफिस स्पेस किराए पर लिया गया है. अगर आपने पार्ट 2 देखा है, तो जानते ही होंगे कि पुष्पाराज अपना किस तरह से बिजनेस बढ़ा रहे हैं. जबकि पत्नी श्रीवल्ली की भी एक अलग कहानी होगी , जो फिल्म में मां बनने वाली थी.अब इस बार अल्लू अर्जुन के सामने किसे बराबरी का हिस्सा मिलने वाले हैं. मेकर्स पार्ट 2 से ज्यादा किसका रोल बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं? जान लीजिए.

‘पुष्पा 3’ में किसके रोल के लिए तगड़ी प्लानिंग हो रही?

‘पुष्पा’ की जब शुरुआत हुई थी, तब अल्लू अर्जुन का ही सबसे बड़ा रोल था. लेकिन ‘पार्ट 2’ तक पहुंचते-पहुंचते रश्मिका मंदाना का किरदार भी पहले से ज्यादा अहम हो गया. हाल के प्रोजेक्ट्स ‘द गर्लफ्रेंड’ में उनके परफॉर्मेंस ने उनकी इमेज को और मजबूत किया है. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि मेकर्स ने तीसरे पार्ट में श्रीवल्ली का रोल बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 3’ में रश्मिका का रोल अब लीड एक्टर अल्लू अर्जुन के लगभग बराबर होने की उम्मीद है. जो न सिर्फ कहानी में एक्ट्रेस की बढ़ती अहमियत को दिखाता है, बल्कि फ्रेंचाइजी के बदलते डायनामिक्स भी इससे आपको समझ आएंगे. दरअसल इस बार लोग जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि फिल्म की कहानी को किस तरह आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर इन 20 फिल्मों को पछाड़ा, शाहरुख-सलमान और धुरंधर के बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर!

हालांकि, ऐसी भी जानकारी है कि मेकर्स सलमान खान को इस फ्रेंचाइजी में इंट्रोड्यूस कर सकते हैं. पर नेगेटिव किरदार के लिए एक्टर ने कैसे हामी भर दी, यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. देखना होगा कि ‘पुष्पा 3’ को लेकर अब क्या-क्या और बड़ी जानकारी सामने आती है.

और पढ़ें
एससी-एसटी और ओबीसी समुदायों को यूजीसी के नाम पर धोखा दिया गया : स्वामी प्रसाद मौर्य
Newspoint
मालवीय नगर में अनोखी पहल : विधायक सतीश उपाध्याय अब स्वागत में रिसीव करेंगे स्टेशनरी
Newspoint
वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद छात्रों के साथ विचार-विमर्श करेंगी
Newspoint
डब्ल्यूपीएल: मुंबई इंडियंस की 11 रन से हार, एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंची गुजरात जायंट्स
Newspoint
चांदी और सोने की कीमतों में भारी गिरावट, बाजार में अस्थिरता बढ़ी
Newspoint
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स का दबदबा
Newspoint
Budget 2026: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले! क्या फिर मिलेगा सीनियर सिटीजन को सस्ता टिकट? आधी हो जाएगी कीमत!
Newspoint
Double Interval Film: भारत की वो पहली फिल्म, जिसमें दो-दो बार हुए INTERVAL… 238 मिनट में दिखा ऐसा लव ट्रायंगल, BO पर रही ब्लॉकबस्टर
Newspoint
Varanasi: 1300 करोड़ी 'वाराणसी' ने रिलीज से पहले बनाया बड़ा रिकॉर्ड! ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म
Newspoint
Shraddha Kapoor Film: स्त्री नहीं, ये है श्रद्धा कपूर की लाइफ बदलने वाली फिल्म, 15 करोड़ के बजट में छापे थे 110 करोड़
Newspoint